पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की अपील

पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | November 26, 2025 7:23 PM

बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक

सिमरी बख्तियारपुर. पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन ने की. जानकारी के अनुसार, आगामी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर बीडीओ के द्वारा बताया गया कि माइक्रो प्लान बनाने ओर सहयोगकर्मी को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण करवाने की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि बांध के अंदर विशेष रूप से सेवा देने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से नहीं छूटे.

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को सफल बनाने पर हुई चर्चा

बुधवार को 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जायेगा तथा सास-बहु और बेटी सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा. पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों तथा समुदाय स्तर पर कार्य कर रहे सभी सहयोगियों के बीच तालमेल बनाने पर जोर दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, अस्पताल प्रबंधक अखिलेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक दिलीप कुमार दिनकर, परिवार नियोजन परामर्शी कुमारी निशि, मुख्तार आलम, आइसीडीएस से महिला पर्यवेक्षक सीमा कुमारी, पल्लवी कुमारी, सोनी प्रकाशम के अलावे प्रवीण कुमार सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि अखिलेश वासुदेव, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार शर्मा, यूनिसेफ के बीएमसी मिथिलेश कुमार और नवीन सिंह, एफएम प्रवीण कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है