किसी भी प्रकार के नशे का सेवन हमारी विवेक शक्ति को करती है क्षीणः बीके स्नेहा
किसी भी प्रकार के नशे का सेवन हमारी विवेक शक्ति को करती है क्षीणः बीके स्नेहा
विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा समिट का हुआ आयोजन सहरसा . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति अनुभूति भवन में रविवार को विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा समिट का आयोजन किया गया. भारत सरकार द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह मनाने के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स सहित मौजूद लोगों को नशे के बारे में जागरूक किया व नशा मुक्ति व स्वदेशी के उपयोग के लिए संकल्प कराया. बीके स्नेहा ने इस विषय पर संबोधित करते कहा कि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन हमारी विवेक शक्ति को क्षीण करता है. हमारी एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर भी बुरा प्रभाव डालता है. स्वयं को संगदोष से बचाकर दृढ़ इच्छाशक्ति को अपना कर हम नशे से सदैव दूर रह सकते हैं. शुद्ध विचारों की शान में रह कर हम स्वयं को सदा ख़ुश रख सकते हैं एवं नशे को समाज व राष्ट्र से दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. उन्होंने मेडिटेशन का अभ्यास कराकर सभी को गहन शांति का अनुभव कराया. कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
