युवा जदयू के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष बने अनीष कुमार सौरभ

युवा जदयू के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष बने अनीष कुमार सौरभ

By Dipankar Shriwastaw | April 6, 2025 5:49 PM

सलखुआ. प्रखंड के कोपरिया गांव निवासी अनीष कुमार उर्फ सौरभ को युवा जदयू प्रकोष्ठ का सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. युवा जदयू जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत व धारदार बनाने के लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन का विस्तार कर जन-जन के नेता नीतीश कुमार के कार्यों को आमजनों तक पहुंचाने का काम जारी है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनीष के कार्यो को देखते हुए उन्हें सलखुआ प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इनकी कार्यकुशलता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अनीष के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर नेताओं ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है