मेधा परीक्षा के सफल आयोजन पर पुरस्कृत हुए अनिल

मेधा परीक्षा के सफल आयोजन पर पुरस्कृत हुए अनिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 5:58 PM

सहरसा. चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा महज चार महीने में परीक्षा की घोषणा, रिजल्ट और पुरस्कार वितरण की पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से करने और उसे बेहतरीन ढंग से निष्पादित करने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बापू बाल विद्यालय के निदेशक मनोज मनोहर और जेआरजी पब्लिक स्कूल के निदेशक सह एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार ने होली मिशन एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार यादव को 31वीं मेधा परीक्षा के संचालन व बेहतरीन ढंग से समयबद्ध तरीके से आयोजन व पुरस्कार वितरण की व्यवस्था करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं बेहतरीन मंच संचालन के लिए स्मार्ट लर्निंग के निदेशक बैजनाथ साह, वित्तीय अंकेक्षण के लिए साउथ पॉइंट स्कूल के निदेशक राजीव कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही क्रिसेंट प्ले एंड पब्लिक स्कूल के बच्चे अन्नी श्री, सोनल कुमारी, सोनाक्षी झा, स्नेहिल वत्स, सोनम को स्वागत गान के लिए सम्मानित किया गया. एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष आर एस साहा ने भी आयोजन से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की. मालूम हो कि चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन ने 8000 से अधिक बच्चों की मेधा परीक्षा आयोजित की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है