पिकअप वैन की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत

पिकअप वैन की ठोकर से एक वृद्ध महिला की मौत

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:54 PM

सत्तरकटैया. बिहार थाना क्षेत्र के बिहरा बसियाघाट मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पिकअप की ठोकर लगने से एक वृद्ध महिला की अस्पताल में मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार बिहरा निवासी भोला महतो की पत्नी गुलाब देवी उम्र करीब 80 अपनी आम बगीचा से घर की तरफ आ रही थी. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. इस घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी को स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौका मिलते ही चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. हालांकि पिकअप की पहचान कर ली गयी है. पिकअप पटोरी के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version