जीत का सारा श्रेय एनडीए गठबंधन के सभी ऊर्जावान साथियों काः रत्नेश सादा
जीत का सारा श्रेय एनडीए गठबंधन के सभी ऊर्जावान साथियों काः रत्नेश सादा
एनडीए गठबंधन द्वारा विधायक रत्नेश सादा के लिए किया सम्मान समारोह सहरसा . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश सादा का सोमवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया. जिला परिषद के पूजा बैंकेट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया व संचालन लोजपा आर जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने किया. इस मौके पर मौजूद सैकड़ों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक को फूल मालाओं से स्वागत किया. लोजपा एवं जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सोनवर्षा विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रत्नेश सादा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो के साथ स्वागत किया. इस मौके पर विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में सरकार को सत्तासीन कराने का सारा श्रेय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी ऊर्जावान साथियों को जाता है. इस प्रचंड बहुमत ने सरकार एवं निर्वाचित सभी सदस्यों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दिया है. वैसे भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सब का साथ सब का विश्वास पर न्याय के साथ काम कर ही रही है. अब बिहार को एक नयी ऊंचाई देने का काम सरकार करेगी. इसके लिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जनमानस के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं रोजगार के लिए एक व्यापक कार्य योजना की आवश्यकता है. जिसे सरकार प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ायेगी. इस प्रचंड बहुमत वाली सरकार में आम जनमानस के साथ सभी वर्ग के लोग अपने हित की संभावना देख रहे हैं. इस लिए सरकार पूरी सजगता के साथ सभी के लिए काम करेगी. इस मौके पर जनता दल यू के वरिष्ठ नेता आनंदी प्रसाद मेहता, सुबोध साह, रणवीर यादव, अक्षय झा, शिवभूषण सिंह, प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह, रामबहादुर, दिनेश पासवान, देवेंद्र कुमार देव, पप्पू झा, जय सिंह, राजकुमार साह, कुश मोदी, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, रेणु झा, श्रीकांत झा, मो ओबोदुल्लाह, लोजपा आर संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष मणिकांत सिंह, लोजपा आर एससी एसटी जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो इमरान, महिषी प्रखंड अध्यक्ष सुशील पासवान, पतरघट अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, बनमा ईटहरी अध्यक्ष सोहन सिंह, कहरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान, जिला महासचिव संजय पासवान, महिला जिलाध्यक्ष रिंकू कुमारी, कलर देवी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, जवाहर चौधरी, प्रमोद बिंद, सोगारथ बिंद, नगर अध्यक्ष नरेश मिस्त्री, उमाकांत पासवान, कमलदेव शर्मा, कुमोद यादव, गोविंद सादा, बिनोद मेहता, संदीप पासवान, पूर्व मुखिया राहुल राज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
