नामांकन प्रक्रिया होने के बाद बिछने लगी बिसात
जिले की चार विधानसभा सीटों पर 45 प्रत्याशी अब तक मैदान में हैं.
जिले के चार विधानसभा में 45 प्रत्याशी हैं मैदान में सहरसा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब जिले की सियासत में अब समीकरण बनने लगे हैं सभी चार विधानसभा सीटों सोनवर्षा सुरक्षित, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी में अब प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गयी है. सोमवार को नामांकन वापसी के बाद मुकाबले का रुख पूरी तरह से तय हो गया है. इसके साथ ही अब राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों ने अपने-अपने गणित साधने शुरू कर दिये हैं. नामांकन फाइनल होने के बाद अब जिले में सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गयी है. जिले की चार विधानसभा सीटों पर 45 प्रत्याशी अब तक मैदान में हैं. सभी दल अपने-अपने पक्ष में वोट बैंक को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं जातीय समीकरण, क्षेत्रीय संतुलन एवं पिछले चुनावों के आंकड़ों के आधार पर अब प्रत्येक उम्मीदवार अपना आकलन कर रहे हैं. पार्टी स्तर पर प्रचार की रूपरेखा तैयार की जा रही है एवं स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं क जिम्मेदारी दी जा रही है. वहीं कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी माहौल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
