Vande Bharat Express: बिहार के इस स्टेशन को मिला डबल तोहफा, अमृत भारत के बाद अब वंदे भारत ट्रेन की सौगात
Vande Bharat Express: बिहार को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और सौगात मिलने वाली है. सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह हाईस्पीड ट्रेन मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र और लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.
Vande Bharat Express: बिहार में चुनावी साल में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने बिहार के यात्रियों के लिए कई आधुनिक ट्रेनों की घोषणा कर दी है. बिहार के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत इसी महीने होने वाली है. सहरसा से नयी दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत इस महीने के 24 तारीख से होने की संभावना है. राज्य की पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से खुलकर आनंद विहार को जाती है. इस बीच जानकारी मिली है कि सहरसा से दिल्ली के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी. हालांकि, दोनों गाड़ियों को अलग-अलग रूट से चलाया जायेगा.
वन्दे भारत ट्रेन का रूट
रेलवे के मुताबिक सहरसा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. ये ट्रेन मुजफ्फरपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. टाइम टेबल जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 13 घंटे में पूरा होगा. यह ट्रेन सहरसा से चलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और लखनऊ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.
अमृत भारत ट्रेन का रूट
सहरसा से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन अमृत भारत भी चलाने की योजना है, जो दरभंगा और सीतामढ़ी होते हुए जाएगी. इस ट्रेन का रैक कुछ दिन पहले ही बिहार पहुंच चुका है और समस्तीपुर रेल मंडल की तरफ से इसका ट्रायल भी हो चुका है. बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में होने वाली रैली में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. खास बात ये है कि सहरसा स्टेशन पर ही वंदे भारत और अमृत भारत दोनों ट्रेनों की मेंटनेंस की व्यवस्था होगी.
