आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | December 19, 2025 6:07 PM

सौरबाजार . आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को बैजनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी देते बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी पंचायत स्थित पदमपुरा गांव निवासी बलेश्वर पासवान के पुत्र शिवकुमार पासवान उर्फ सुकुमार पासवान को नाटकीय ढंग से गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उस पर इसके अतिरिक्त भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है