सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की पटना में हुई मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की पटना में हुई मौत

By Dipankar Shriwastaw | April 8, 2025 6:11 PM

सत्तरकटैया . सहरसा-विशनपुर रोड में एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल मेनहा गांव निवासी 56 वर्षीय प्रमोद यादव की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. मृतक साइकिल से घर आ रहा था. उसी समय चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी थी. घटना के बाद उसे सहरसा में भर्ती कराया गया था. जहां से पटना रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को पटना में ही निधन हो गया. बच्ची को सियार ने किया जख्मी, रेफर महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के कोठिया गांव में मकई खेत के समीप स्थानीय ग्रामीण मंगल बिंद की आठ वर्षीया पुत्री स्वीटी को सियार ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सियार के चंगुल में फंसी बच्ची के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े व भीड़ देख सियार मकई खेत में जा छिपा. महिषी सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. ऐसी चर्चा है कि बच्ची की स्थिति गंभीर भांप सदर ने दरभंगा ले जाने की बात कही है. घटना से गांव में दहशत का माहौल बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है