मॉडल अस्पताल में मरीज की हो गयी मौत, लेकिन नहीं है रिकार्ड

मॉडल अस्पताल में मरीज की हो गयी मौत, लेकिन नहीं है रिकार्ड

By Dipankar Shriwastaw | October 11, 2025 6:38 PM

परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा डॉक्टर पर लापरवाही और गलत दवा देने का लगाया आरोप सहरसा. माॅडल अस्पताल में शनिवार को लापरवाही व चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिषी प्रखंड के मैना गांव निवासी प्रमिला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. लेकिन अस्पताल में चार दिनों तक चले इलाज का कोई रिकॉर्ड नहीं है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया व डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि प्रमिला देवी को 6 अक्तूबर को सांस की तकलीफ होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया. बाद में वार्ड में शिफ्ट किया गया. परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा गलत दवा दी गयी, जिसके कारण शनिवार की सुबह प्रमिला देवी की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन जब शव लेने पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रिकॉर्ड में इलाज का बीएसटी पुर्जा नहीं है. परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रशासन पर मौत छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर मरीज की भर्ती का कोई रिकॉर्ड नहीं है तो आखिर मरीज का इलाज कैसे हुआ. परिजनों ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर डॉक्टरों और संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अस्पताल की घोर लापरवाही और गलत दवा के कारण उनकी परिजन की जान गयी है. वहीं सिविल सर्जन ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि घटना की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है