21 सदस्यों की नयी कमेटी का किया गया गठन

21 सदस्यों की नयी कमेटी का किया गया गठन

By Dipankar Shriwastaw | December 22, 2025 6:43 PM

एडवा का हुआ आठवां जिला सम्मेलन सहरसा . अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा का आठवां जिला सम्मेलन महिला नेत्री अमीना खातून की अध्यक्षता में सोमवार को सीपीएम जिला पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ. एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी के झंडोत्तोलन के बाद महिला नेत्री सुकनी देवी, सोनी खातून एवं आरती देवी की अध्यक्ष मंडली में चले सम्मेलन का उद्घाटन करते एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा जोर ज़ुल्म से पीड़ित महिला हैं. जबसे भाजपा की सरकार आयी है, तबसे देश में महिलाओं के प्रति शोषण, उत्पीड़न की घटना बढ़ी है. बिहार के अंदर महिला सम्मान के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा हो रहा है. माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन एवं समूह लोन महिलाओं को आर्थिक संकट में धकेल रहा है. लोन के कारण महिला आत्महत्या पर उतारू हैं. रोजगार के नाम पर लॉलीपाप दिखाकर सिर्फ वोट लिया जा रहा है. भयंकर ठंड में भी गरीब, भूमिहीन दलित, महादलित महिलाओं को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. एडवा सरकार के इन नीतियों व राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा. वहीं जिला सचिव अनिता देवी ने तीन वर्षों की राजनीतिक एवं संगाठनिक रिपोर्ट पेश की. जिसे 23 महिलाओं के बहस के बाद पास किया गया. सम्मेलन में सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव, नौजवान सभा जिला सचिव कुलानंद कुमार, किसान नेता गणेश प्रसाद सुमन, निर्माण मजदूर नेता नसीमुद्दीन सहित अन्य ने अभिनंदन किया. सम्मेलन में जिले के आठ प्रखंड एवं नगर निगम से कुल मिलाकर 109 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन में 21 सदस्यों की नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जिला सचिव अनिता देवी, जिला अध्यक्ष सुकनी देवी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकला देवी, आरती देवी, जरली देवी, सहायक सचिव प्रिया कुमारी, सोनी खातून, राधा देवी एवं कोषाध्यक्ष माला देवी को सर्वसम्मति से चुना गया. समापन भाषण एडवा नेत्री नीतू कुमारी ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है