भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति काे मारी गोली, जख्मी
काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव का मामला
सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के अरसी गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की रात भोज खाकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. घायल व्यक्ति काे सोनवर्षाराज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, पड़रिया पंचायत के अरसी गांव निवासी दिलीप यादव बुधवार की रात गांव में ही एक कार्यक्रम से भोज खाकर घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में उक्त गांव के ही गणेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार दिलीप यादव को रोक गोली चलाने लगा. भगाने के क्रम में एक गोली दिलीप यादव के बायें पैर में लगी. घटना के बाद घायल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि घायल दिलीप यादव व नीतीश यादव के बीच आपसी विवाद चल रहा था.बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई सहित गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
