कार व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर, कार सवार दो लोग घायल

कार व ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर, कार सवार दो लोग घायल

सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की रात एक कार व ट्रैक्टर के सीधी टक्कर हो गयी. घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सोनवर्षाराज सीएचसी भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रविवार की रात मुख्य बाजार में जेपी चौक के समीप तेज रफ्तार एक एक्सयूवी गाड़ी बीआर 11 एआर 7633 सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का ट्रॉली मौके पर ही पलट गया. जबकि ट्रैक्टर का एक टायर फट गया. जबकि एक्सयूवी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान कार सवार खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत माली निवासी दीपक कुमार व सोनवर्षाराज निवासी अमन कुमार को चोटे आयी. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी भेजा गया. जहां दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इधर दुर्घटना बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 व थाने की पुलिस टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर बीच सड़क से हटा यातायात समान कराया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >