बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 से 32 तक 575 मीटर लंबी बनेगी सड़क

बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 से 32 तक 575 मीटर लंबी बनेगी सड़क

By Dipankar Shriwastaw | December 26, 2025 5:48 PM

नयी रेलवे फाटक पर नहीं बनेगा कोई क्रॉसिंग का दबाव पश्चिम दिशा से रेलवे के समानांतर बनेगी सड़क, काम शुरू सहरसा. नये साल में बंगाली बाजार फाटक संख्या 31 से गंगजला चौक 32 तक नयी सड़क पर वाहन फराटे भरेंगे. रेलवे ट्रैक के समानांतर पश्चिम दिशा से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. हालांकि अभी मिट्टी का काम चल रहा है. इसके बाद पिचिंग होगी. निर्माण कार्य एजेंसी की मानें तो सड़क निर्माण कार्य यार्ड रि मॉडलिंग का हिस्सा है. जिसे प्रथम चरण में पूरा किया जाना है. सड़क के निर्माण से रेलवे फाटक संख्या 31 और 32 पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. 11 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क रेलवे फाटक संख्या 31 से 32 तक 575 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. वहीं सड़क की चौड़ाई 11 मीटर होगी. हालांकि रेलवे फाटक संख्या 31 के पश्चिम और उत्तर दिशा में अतिक्रमण है. जो की कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकती है. एजेंसी द्वारा नोटिस किया गया है. जल्द ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. रेलवे फाटक संख्या 31 आगे होगा शिफ्ट रेलवे फाटक संख्या 31 आगे की ओर शिफ्ट होगा. निर्माण कार्य एजेंसी के मुताबिक प्रशांत सिनेमा के सामने नया रेल फाटक का निर्माण होगा. नये फाटक चालू होने के बाद पुराना रेलवे फाटक संख्या 31 को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. नये फाटक पर नहीं होगा कोई दबाव प्रशांत सिनेमा के ठीक सामने नया रेलवे फाटक बनेगा. फाटक से पहले दक्षिण दिशा से क्रॉस लाइन होगी. अगर कोई इंजन सेंटिंग हुई तो फाटक बंद नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है