सहरसा जंक्शन से 95 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

सहरसा जंक्शन से 95 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

By Dipankar Shriwastaw | October 16, 2025 5:37 PM

गश्त के दौरान संदेहजनक अवस्था में घुम रहे एक लड़के को पकड़ा सहरसा. सहरसा आरपीएफ ने जंक्शन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को पोस्ट कमांडर सहरसा धनंजय कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, सुनील कुमार ऑन ड्यूटी आरक्षी साहेब कुमार के अलावा उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार व जीआरपी प्रभारी स्टाफ के साथ प्लेटफार्म संख्या 3 पर गश्त करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान एक लड़का कंधे पर पिट्टू बैग लिए प्लेटफार्म संख्या 03 के उत्तरी छोर के पास संदेहजनक स्थिति में जा रहा था. जिसे रोककर पूछने पर उसने अपना नाम विकास कुमार, पिता बैजनाथ भारती, विशनपुर, वार्ड 06, थाना बिहरा, सहरसा का निवासी बताया. कंधे पर रखे पिट्टू बैग को खोलकर दिखाने के लिए कहने पर आना कानी करने लगा. उक्त पिट्टू बैग को खुलवाकर देखने पर 95 बोतल प्रतिबंध सिरप बरामद किया गया. जिसकी मात्रा 100 मिलीलीटर प्रति बोतल, कीमत 175 रुपये प्रति बोतल बतायी गयी. आबकारी विभाग के सहायक अवर निरीक्षक द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. रेल महाप्रबंधक आज करेंगे निरीक्षण सहरसा. पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शुक्रवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे. साथ में समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा के अलावा मुख्यालय और डिवीजन के कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक सहरसा पहुंचने का समय ओपन टाइम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है