30 पदों के लिए 54 अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन पर्चा
30 पदों के लिए 54 अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन पर्चा
दो वर्षीय चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त सहरसा. जिला विधिवेत्ता संघ के आगामी 26 अप्रैल को होने वाले दो वर्षीय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चौथे दिन सोमवार को कुल 26 सदस्यों ने नामांकन शुल्क रसीद कटवाकर अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. विधिवेत्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 30 पदों के लिए 54 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार झा और सुदेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए लालमोहन, केशव कुमार श्रीवास्तव, अमरेंद्र त्रिवेदी, लीलाधर शर्मा, राजकमल गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, सुरेश चंद्र यादव, महासचिव पद के लिए मनोज कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी प्रसाद, प्रभात कुमार सिंह, आदित्य ठाकुर, मनोज कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए राजेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार झा, विनय कुमार, रवि भूषण सिन्हा, पंपल कुमार सिंह, दिनेश मोदी, संजीव कुमार, लालमोहर यादव, आनंद सिंह ठाकुर, सहायक सचिव के तीन पदों के लिए किसलय कुमार वर्मा, अशोक अमर, विवेकानंद जोश, मणि कुमार झा, देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार, हुसैन अहमद, अंकेक्षक के लिए डॉ प्राणमोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह, रामकुमार साह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए धर्मदेव यादव, अरुण कुमार, देवनंदन प्रसाद, राजीव रंजन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, नरेश कुमार गुप्ता, निगरानी सदस्य के लिए योगनंदन यादव, मनोज कुमार सिंह प्रधान, कृष्ण कुमार किरण, शिव विलास मुखिया, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए नरेश कुमार राय जबकि कार्यकारिणी सदस्य के सात पर्दों के लिए नीरज कुमार सिंह, प्रेम रंजन कुमार, विजय लता, रामकृष्ण, नीरज कुमार, संजीव कुमार, गंगा कुमार चौधरी, नीरज कुमार सिन्हा, विनय कुमार ने अपना नामांकन पर्चा भरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
