बिहार के 50 संस्कृत विद्यालय बनेगा मॉडल स्कूल, होगी इंटर तक की पढ़ाई : अध्यक्ष

बिहार के 50 संस्कृत विद्यालय बनेगा मॉडल स्कूल, होगी इंटर तक की पढ़ाई : अध्यक्ष

By Dipankar Shriwastaw | November 23, 2025 6:10 PM

पटोरी पंचगछिया में संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत सत्तरकटैया. देवी बालिका संस्कृत उच्च विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में रविवार को समारोह आयोजित कर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा का भव्यरूप से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आगाज अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंचगछिया पटोरी के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्तिक वाचन, स्वागत गीत व भाव नृत्य की प्रस्तुति की गयी. विद्यालय के शिक्षकों व क्षेत्र के गणमान्य शिक्षाविद लोगों के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र, पाग, माला, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मैंने बिहार के सभी संस्कृत विद्यालयों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति को जाना है. कहीं भवन नहीं है तो कही शिक्षकों की घोर कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के 50 विद्यालय को मॉडल स्कूल व 2 का दर्जा दिलाया जाएगा. जिसमें उपशास्त्री तक की पढ़ाई होगी. इसके लिए फाइल बढ़ गयी है. शिक्षकों के वेतनमान, वेतन वृद्धि, नियमितीकरण को लेकर शिक्षा मंत्री एवं सीएम से मीटिंग के लिए समय मांगा गया है. बिहार में ढाई हजार शिक्षकों का पद रिक्त है. जिस पर बहाली होना है. विधिवत प्रक्रिया से अब शिक्षकों की बहाली होगी. जल्द ही प्रबंधकारिणी समिति का गठन कराने का अनुरोध किया गया है. संस्कृत शिक्षकों के नियमावली में परिवर्तन होने वाला है. मैंने 648 विद्यालय का डीपीआर बनाकर संस्कृत विद्यालय की व्यवस्था के लिए डिमांड किया है. इसको सर्व शिक्षा अभियान से जोडेगे. जिसके तहत हर विद्यालय को दो करोड़ का बजट होगा. मॉडल विद्यालय को तीन करोड़ मिलेगा. संस्कृत विद्यालय में भी अन्य विषय का टीचर हो, सरकार से ऐसी मांग की जाएगी. कार्यक्रम को कई वक्ताओ ने संबोधित किया. इस मौके पर शिक्षक शारदाकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष पूजा सिंह राठौर, जिला मंत्री पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष मनोरंजन चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामंत कुमार पाठक, शिक्षक अशोक कुमार पाठक, बरहसेर पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रशेखर ठाकुर, रंजन कुमार वर्मा, अजय चौधरी, कालकानंद सिंह, उमेश पासवान, नीरज सिंह, मंतोष झा, प्रशांत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है