बंगाली बाजार ढ़ाला आरओबी के लिए 135 पाइल में 48 पाइल बनकर तैयार
बंगाली बाजार ढ़ाला आरओबी के लिए 135 पाइल में 48 पाइल बनकर तैयार
पाइल कैप का निर्माण कार्य प्रारंभ, धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है आरओबी निर्माण कार्य सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण कार्य धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है. ओवरब्रिज के लिए बनने वाले 135 पाइलों में 48 पाइल बनकर तैयार हो गया है. ये सभी पाइल डीबी रोड व पूरब बाजार में बनाये गये हैं. दरअसल एक ग्रुप में चार पाइल होते हैं. डीबी रोड से शंकर चौक तक 24 की संख्या में पाइल निर्माण के बाद पूरब बाजार की तरफ निर्माण कार्य चल रहा है. जो अब अंतिम चरण में है. यहां बनने वाले 28 पाइलों में से 24 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि अब मात्र चार पाइल का निर्माण होना है. इसके बाद बंगाली बाजार में पाइलिंग का कार्य होगा. जहां 20 पाइल का निर्माण होगा. इसके बाद महावीर चौक से शंकर चौक के बीच पाइल का निर्माण होगा. यहां 24 पाइलिंग का कार्य किया जायेगा. वहीं पूरब बाजार में चार पाइलों को जोड़ने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद एक पाइल का निर्माण होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एसडीओ बबलू कुमार ने कहा कि आरओबी के लिए सबसे नीचे पाइलिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है. कुल 135 पाइल में 48 पाइल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. डीबी रोड से शंकर चौक के बीच निर्धारित 24 पाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है. पूरब बाजार में कुल 28 पाइलिंग में 24 पाइल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. चार पाइल का निर्माण होना है. इसके बाद बंगाली बाजार में पाइलिंग का कार्य जल्द शुरू होगा. यहां 20 पाइल का निर्माण किया जायेगा. इसके बाद महावीर चौक से शंकर चौक के बीच पाइलिंग का कार्य होगा. यहां 28 पाइल का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र में दो स्पेन का निर्माण होगा. एक स्पेन में चार पाइल होते हैं. यहां आठ पाइल का निर्माण होना है. इसके लिए विभाग को एप्रूवल के लिए भेजा गया है. जहां से स्वीकृति मिलते ही वहां भी निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरब बाजार में पाइल कैप का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जहां चार पाये को जोड़ा जायेगा. उसके उपर पिलर निर्माण किया जायेगा. फिर हैमर हेड एवं उसके बाद गर्डर निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण कार्य की दैनिक निगरानी रखी जा रही है. रेल क्षेत्र में 63.48 मीटर के स्टील ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से पहले ही आरओबी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शंकर चौक पर साढ़े पांच मीटर से अधिक ऊंचाई का गोलंबर रहेगा. दहलान चौक पर जहां गांधीपथ रोड जाने का मोड़ है, वहां से महावीर चौक से पहले अलंकार ज्वेलर्स तक आरई वाल रहेगा. शंकर चौक, दहलान चौक के समीप गांधी पथ मोड़, पूरब बाजार से प्रशांत रोड तरफ जाने वाली मोड़ पास पार्किंग या सुंदर लुक देने के लिए खूबसूरत व आकर्षक पौधे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आरओबी का एप्रोच डीबी रोड में अनूप भवन से 20 मीटर आगे गिरेगा. दूसरा एप्रोच महावीर चौक से पहले कोसी अलंकार ज्वेलर्स के पास गिरेगा. तीसरा एप्रोच पूरब बाजार में आदित्य विजन से पहले गिरेगा. इन तीनों एप्रोच से लोगों का आना व जाना हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
