छापेमारी में 108 लीटर विदेशी शराब सहित 14 लीटर कोडिन युक्त सिरफ बरामद

14 लीटर कोडिन युक्त सिरफ बरामद

By Dipankar Shriwastaw | September 20, 2025 6:26 PM

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आवासीय परिसर से बेची जा रही थी शराब पतरघट. शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ पतरघट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कपसिया बस्ती स्थित वार्ड 11 में शुक्रवार को छापेमारी कर 108 लीटर विदेशी शराब सहित 14 लीटर कोडिन युक्त विसकप सिरफ बरामद करते एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कपसिया बस्ती स्थित वार्ड 11 के निवासी सोना सिंह उर्फ शुभम सिंह उर्फ सोना बबुआन पिता त्रिपुरारी सिंह अपने छोटे भाई के सहयोग से अपने आवासीय परिसर स्थित घर पर विदेशी शराब व कफ सिरफ की बिक्री कर रहा है. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए अपने विभागीय वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में अपर थाना अध्यक्ष डोली रानी, एएसआई विष्णुदेव कुमार मोदी, पीएसआई प्रशांत कुमार,पीएसआई नंदन कुमार, थाना सशस्त्र बल के साथ सोना मणि सिंह के आवासीय परिसर स्थित घर पर पहुंचकर छापेमारी की. जहां पुलिस को छापेमारी के दौरान उसके आवासीय परिसर से ऑफिसर च्वाइस फ्रुटी 377 पीस 67.860 लीटर, इंपीरियर ब्लू 36.750 लीटर, सिग्नेचर प्रीमीयम 3.750 लीटर कुल विदेशी शराब 108.36 लीटर, कोडिनयुक्त कफ सिरफ 100 एमएल का 140 पीस कुल 14 लीटर बरामद किया. उन्होंने बताया कि शराब बिक्री में पूर्ण सहयोग कर रहे सोना सिंह के छोटे भाई विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब बरामदगी के मामलें में सोना सिंह उर्फ शुभम सिंह पिता त्रिपुरारी सिंह सहित विधि विरुद्ध बालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया तथा मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए सोना मणि सिंह उर्फ सोना बबुआन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है