चाची-दादी भूल न जाना पहले तुम अपना मतदान करना…

सहरसा : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के बाइपास रोड स्थित मिलेनियम किड्स एकादमी में बच्चों ने प्रभात खबर के अभियान वोट करो देश गढ़े की कड़ी बनते हुए अपने दादा-दादी, चाचा-चाची से अपील करते हुए कहा कि तुम पहले वोट करना तब कोई काम करना. इस मौके पर लोकतंत्र और मतदान से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 6:00 AM

सहरसा : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के बाइपास रोड स्थित मिलेनियम किड्स एकादमी में बच्चों ने प्रभात खबर के अभियान वोट करो देश गढ़े की कड़ी बनते हुए अपने दादा-दादी, चाचा-चाची से अपील करते हुए कहा कि तुम पहले वोट करना तब कोई काम करना. इस मौके पर लोकतंत्र और मतदान से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

जिसमें नवनीत एजुकेशन लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट प्रत्येक वर्ग से चुने गए तीन बच्चों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया. हाथों में विभिन्न स्लोगन लिए छात्र-छात्राओं ने बेहद उत्साह पूर्वक तरीके से प्रश्नों के जवाब दिए.
क्विज प्रतियोगिता के संयोजक अभिषेक कुमार थे और छात्र-छात्राओं को शिक्षिका सीमा ने पुरस्कृत किया. चयनित छात्रों में शान हर्ष, आशीष ग्रुप डी, मानसी उत्कर्ष आदर्श ग्रुप सी, मयंक दिशा शिवानी ग्रुप बी एवं माही लक्ष्य प्रिंस ग्रुप ए में शामिल थे. बच्चों से यह पूछा गया कि वर्तमान में चीफ इलेक्शन कमिश्नर कौन है, चुनाव में कौन-कौन सी पार्टियां है,
कितने मेंबर आफ पार्लियामेंट चुने जाते हैं, कब से जनरल इलेक्शन की शुरुआत हुई, मताधिकार की न्यूनतम उम्र क्या है, पहले चुनाव में जीत कर आने वाले प्रधानमंत्री कौन बनें, ऐसे काफी सवाल बच्चों से किए गए नवनीत एडुकेशन के संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम भविष्य के वोटर से लोकतंत्र में सहभागिता की उम्मीद करते हैं,
मिलियनियम किड्स एकादमी के निदेशक बीके झा ने कहा कि बच्चों आप अपने घर से 23 तारीख को सभी वालिग सदस्यों को पहले वोट करने को अवश्य कहना. उन्होंने यह कहा कि वे प्रभात खबर के अभियान में जुड़कर इस महापर्व में सबकी सहभागिता की अपील करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version