एनडीए की सरकार रही, तो नीतीश-मोदी मिल चुनाव प्रक्रिया समाप्त करा देंगे : शरद
सहरसा : महागठबंधन के प्रत्याशी एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को बिहार के सहरसा में नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के काशीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. आयोजित जनसभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामरूप यादव ने किया. शरद यादव […]
सहरसा : महागठबंधन के प्रत्याशी एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बुधवार को बिहार के सहरसा में नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के काशीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया और अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. आयोजित जनसभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामरूप यादव ने किया. शरद यादव ने मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार व प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी पर निशाना साधते हुए कहा अगर अब केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो चुनाव प्रक्रिया ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मिलकर समाप्त कर देंगे.
शरद यादव ने आगे कहा, लालू यादव विचारधारा की लड़ाई लड़ते थे. सामाजिक न्याय के लिए किया. गरीब दलितों के मुंह में आवाज देने का काम किया. उसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मिलकर दबाना चाहते हैं. लेकिन, गरीब दलित लोगों को जो अपने वोट की ताकत है. उससे उन्हें मुंह तोड़ जवाब देकर लालटेन को वोट देकर लालू यादव की रिहाई और बिहार की विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मौके पर विधायक डॉ अब्दुल गफूर, तारानन्द सादा, धनिकलाल मुखिया, प्रमुख शमीम अख्तर, ताराकान्त ठाकुर, मकसूद आलम, प्रशांत यादव, जफर छोटू, सहित कई अन्य मौजूद थे.
