बिहार में SI की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, 10 महीने पहले हुई थी शादी
Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार रात एक दुखद घटना हुई. करगहर थाना क्षेत्र के सरकारी आवास में SI ज्ञानदीप कुमार की पत्नी मीनू कुमारी का शव फंदे से लटका मिला. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, पुलिस जांच में जुटी है.
Bihar News: बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दुखद घटना हुई. थाने के सरकारी आवास में 26 वर्षीय मीनू कुमारी का शव फंदे से लटका पाया गया. मृतका का पति SI ज्ञानदीप कुमार, फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है.
परिवार का आरोप और विवाद
मीनू कुमारी के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने दामाद पर मानसिक प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मीनू को दामाद छोटी-छोटी बातों पर परेशान करता था. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. पिता ने बताया कि बेटी पति से परेशान होकर खुदकुशी कर सकती है या उसके साथ अन्य लोगों ने मिलकर यह घटना की.
पति का बयान और घटना का क्रम
पति ज्ञानदीप कुमार ने बताया कि वह बुधवार रात थाने से घर लौटे तो पत्नी को पंखे से लटका पाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी. विवाह के सिर्फ 10 महीने बाद दोनों के बीच कई बार विवाद होते रहे. SDPO कुमार वैभव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, और महिला पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर सकती है.
मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम
घटना के तुरंत बाद मीनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटनास्थल पर FSL टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि घटना आत्महत्या है या इसमें किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता है. परिजनों का कहना है कि मीनू की मौत के पीछे मानसिक प्रताड़ना और पारिवारिक विवाद का हाथ है.
Also Read: बिहार के स्कूलों में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, अटेंडेंस को लेकर आ गया नया फरमान
