सासाराम में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, छह की संख्या में आये थे अपराधी

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. रोहतास जिले में पुरानी रंजिश के तहत एक पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गयी है. बदमाशों ने करगहर के पूर्व प्रमुख तथा पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना करगहर थाना क्षेत्र के निमडिहरा रोड की है.

By Prabhat Khabar | September 4, 2022 11:58 AM

सासाराम. बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. रोहतास जिले में पुरानी रंजिश के तहत एक पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर दी गयी है. बदमाशों ने करगहर के पूर्व प्रमुख तथा पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना करगहर थाना क्षेत्र के निमडिहरा रोड की है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार खेत में काम करने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष पर रविवार की सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली लगने के बाद पैक्स अध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. सुबह सुबह हत्या की इस वारदात को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है.

छह की संख्या मेंआये थे अपराधी

बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव निमडिहरा रोड में खेती के कार्य के लिए गए थे. तभी छह की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में पैक्स अध्यक्ष को दो गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पहले भी हुआ था हमला

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मृतक पैक्स अध्यक्ष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे.

Next Article

Exit mobile version