Bihar News: बिहार के इस जिले को नए बाइपास और बस स्टैंड की सौगात, अब जाम की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Bihar News: बिहार का रोहतास जिला जाम फ्री होने वाला है. जिले में नया बाइपास और नया बस स्टैंड बनाया जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. इसके बनने से जिले में भारी गाड़ियों का दबाव कम हो सकेगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो सकेगी.
Bihar News: बिहार के कई जिलों में सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतास जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जिले में नया बाइपास और बस स्टैंड बनाया जाएगा, जिससे लोगों को जाम की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा. जिले के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर बाइपास बनाया जाएगा. जिससे जिले से गुजरने वाले भारी गाड़ियों का दबाव जिले में कम हो सकेगा.
54 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार
जानकारी के मुताबिक, करीब 54 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास का निर्माण किया जाएगा. इसके बनने से लोगों को खासकर हर रोज के जाम से मुक्ति मिल सकेगी. इसके अलावा रोड एक्सीडेंट की संभावना में भी कमी हो सकेगी. यह बाइपास कोचस के साथ-साथ इसके आस-पास के गांवों के लिए भी उपयोगी होगा. साथ ही व्यापारियों को अपने माल की ढुलाई में भी सुविधा मिलेगी. इससे उनका खर्च भी कम होगा.
यहां बनाया जाएगा बस स्टैंड
जिले में बाइपास के अलावा डांगरा पुल के पास बस स्टैंड भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. दरअसल, अभी सड़क के किनारे खड़े होकर बस आने का इंतजार किया जाता है लेकिन बस स्टैंड के बनने से यात्रियों को एक व्यवस्थित जगह मिल सकेगी. साथ ही बड़ी संख्या में गांवों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा.
अलग-अलग जगहों का निरीक्षण
दूसरी तरफ इन दोनों परियोजनाओं को लेकर शनिवार को डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ कोचस और करगहर प्रखंड के अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई
सीएम जल्द कर सकते हैं उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 या फिर 10 सितंबर को इन योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी तरफ नए बाइपास और बस स्टैंड के बनने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं.
