समाहरणालय की बढ़ायी गयी सुरक्षा

सासाराम(ग्रामीण) : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. अधिकारियों की सुरक्षा में भी कुछ बदलाव किये गये है. गौरतलब है कि गुरुवार से लोस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:12 AM

सासाराम(ग्रामीण) : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. अधिकारियों की सुरक्षा में भी कुछ बदलाव किये गये है. गौरतलब है कि गुरुवार से लोस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाना निर्धारित है.

हालांकि, नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी की नामांकन की खबर नहीं है, बावजूद समाहरणालय परिसर में पुलिस बलों की तैनाती कर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.