मां ताराचंडी धाम में 29 मार्च से शुरू होगा वासंतिक नवरात्र मेला

सासाराम शहर : मां ताराचंडी धाम पर 29 मार्च से शुरू होने वाले वासंतिक नवरात्र को ले तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों का जमावड़ा धाम पर लगना शुरू हो जाता है. नौ दिनों तक धाम परिसर मां ताराचंडी के जयघोष से गुंजायमान रहता है. मंदिर व परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:51 AM

सासाराम शहर : मां ताराचंडी धाम पर 29 मार्च से शुरू होने वाले वासंतिक नवरात्र को ले तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों का जमावड़ा धाम पर लगना शुरू हो जाता है. नौ दिनों तक धाम परिसर मां ताराचंडी के जयघोष से गुंजायमान रहता है. मंदिर व परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों व रंगीन-झालरों से दुल्हन की तरह सजाया जाता है.

भक्तों के दर्शन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि उन्हें पूजा करने में कोई परेशानी न हो. सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए कमेटी की ओर से पेयजल व प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की गयी है.