मंदिरों में गूंजे जयघोष

अकोढ़ीगोला : नवरात्र के पहले दिन जय माता दी व दुर्गा माता के जयकारे से मंदिर गूंज उठे. कलश स्थापना को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. नवयुवक संघ पूजा समिति गोवर्द्धनपुर, चाप, बाक, चांदी व छपरा आदि जगहों से लोग कलश लेकर अकोढीगोला नहर पर पहुंचे व जलभरी किया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:11 AM

अकोढ़ीगोला : नवरात्र के पहले दिन जय माता दी व दुर्गा माता के जयकारे से मंदिर गूंज उठे. कलश स्थापना को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. नवयुवक संघ पूजा समिति गोवर्द्धनपुर, चाप, बाक, चांदी व छपरा आदि जगहों से लोग कलश लेकर अकोढीगोला नहर पर पहुंचे व जलभरी किया.