नगर पर्षद में खरीद घोटाले में केस दर्ज

सासाराम कार्यालय. सासाराम नगर पर्षद में वर्ष 2014- 15 में हुए करीब सात करोड़ रुपये के विभिन्न सामग्रियों के खरीद घोटाले में पटना के निगरानी थाने में मंगलवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में निगरानी के आरक्षी उपाधीक्षक नंदकिशोर राम ने बताया कि थाने में 93/2016 के तहत मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 7:57 AM
सासाराम कार्यालय. सासाराम नगर पर्षद में वर्ष 2014- 15 में हुए करीब सात करोड़ रुपये के विभिन्न सामग्रियों के खरीद घोटाले में पटना के निगरानी थाने में मंगलवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में निगरानी के आरक्षी उपाधीक्षक नंदकिशोर राम ने बताया कि थाने में 93/2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब मामले की जांच की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि नगर पर्षद में कितने का घोटाला हुआ था. गौरतलब है कि नगर पर्षद की पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया बेगम इसी मामले में पद से बरखास्त कर दी गयी थी.