पीएनबी बैसपुरा में सेंधमारी

खपरैल छत को तोड़ बैंक में घुसे चोर खिड़की तोड़ स्ट्रांग रूम तक पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एलडीएम व डीएसपी करगहर : सिढ़ी ओपी के बैसपुरा में स्थित पंजाब नेशनल बैक (पीएनबी) की शाखा में रविवार की देर रात चोरों ने खपरैल छत को तोड़ कर बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:49 AM
खपरैल छत को तोड़ बैंक में घुसे चोर
खिड़की तोड़ स्ट्रांग रूम तक पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एलडीएम व डीएसपी
करगहर : सिढ़ी ओपी के बैसपुरा में स्थित पंजाब नेशनल बैक (पीएनबी) की शाखा में रविवार की देर रात चोरों ने खपरैल छत को तोड़ कर बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार को मकान मालिक की सूचना पर शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन सूचना के बावजूद घटना स्थल पर घंटों बाद भी नहीं पहुंचने पर शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों व स्थानीय चौकीदार की उपस्थिति में बैंक का ताला खुलवाया. शाखा प्रबंधक भरत कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात चोर ने खपरैल छत को तोड़कर जेनेरेटर रूम में पहुंच गये.
वहां पर रखे रिंच व पेशकश के सहारे लकड़ी से बने खिड़की को तोड़कर बैक परिसर में दाखिल हो गये जहां उनके द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, जब ताला नहीं टूट सका तो वे बैंक में लगे कंप्यूटर सेट के तीन मोनिटर को उठा ले गये. उन्होंने ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बैंक होने के कारण वे रोजाना दहशत के साये में काम करने को मजबूर हैं.
पंजाब नेशनल बैक के एलडीएम मुकेश जैन व डीएसपी आलोक रंजन ने भी घटना का जायजा लिया. इस संबंध एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि बैंक में चोरी की घटना बड़ी बात है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ओपी अध्यक्ष जयनेंद्र भारती ने बताया कि संसाधनों के अभाव में क्षेत्र में प्रतिदिन गश्ती कर पाना संभव नहीं है.