मतदान करने का लिया संकल्प

सासाराम (नगर) : मतदाता दिवस पर कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए. जहां नये वोटर बने छात्र-छात्राओं ने निर्भीक होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान करने का संकल्प लिया. रोहतास महिला कॉलेज में विमला सिंह ने नये मतदाता बनी 60 से अधिक लड़कियों को शपथ दिलायी. ... मौके पर डॉ वंदना सहाय, डॉ सावित्री सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:26 AM

सासाराम (नगर) : मतदाता दिवस पर कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए. जहां नये वोटर बने छात्र-छात्राओं ने निर्भीक होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान करने का संकल्प लिया. रोहतास महिला कॉलेज में विमला सिंह ने नये मतदाता बनी 60 से अधिक लड़कियों को शपथ दिलायी.

मौके पर डॉ वंदना सहाय, डॉ सावित्री सिंह, रामबदन पाठक समेत कई कॉलेज के कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. वहीं संत शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य चंद्रदीप तिवारी ने लोकतंत्र की मजबूती में मतदान व मतदाता के महत्व को बताया. कार्यक्रम में एनएसएस पदाधिकारी किरण कुमारी, विनोद शंकर पांडेय, संजय कुमार सिन्हा, गोपाल सिंह के अलावा विपिन, शैलेश, तमन्ना, पल्लवी, रिंकी, पिंकी समेत कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे.