बिहार : बालू लदा ट्रक सोन नदी में गिरा, चालक की मौत, खलासी घायल
रोहतास : बिहारमें रोहतास जिलेके डेहरी मेंआज बालू लदा एक ट्रक जवाहर सेतू पुल पर रेलिंग को तोड़ताहुआ सोन नदी मेंजा गिरा. हादसे में ट्रक ड्राइवर कीमौतमौके पर ही हो गयी. जबकि ट्रक में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना की सूचनापाकरमौके […]
रोहतास : बिहारमें रोहतास जिलेके डेहरी मेंआज बालू लदा एक ट्रक जवाहर सेतू पुल पर रेलिंग को तोड़ताहुआ सोन नदी मेंजा गिरा. हादसे में ट्रक ड्राइवर कीमौतमौके पर ही हो गयी. जबकि ट्रक में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना की सूचनापाकरमौके पर पहुंचीपुलिसने ड्राइवर के कागजात की छानबीन कर उसकी पहचान कर ली है.
मृतक ड्राइवर की पहचान हसनैन खान (25) ग्राम-छावनी, थाना- कोतवाली, पडरौना जिला कुशीनगर(यूपी)केरूप मेंहुई है.जबकि खलासी भोला राम उत्तर प्रदेश के खुशी नगरकारहने वाला बताया जाता है. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया की ट्रक नंबरयूपी57टी, 2304 जिसमें बालू लोड था, वह गेमन पुल होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा था. इसी दौरान गेमन पुल के पाया नंबर- 64 के पास ट्रक अनियंत्रित हो गयी और पुल को तोड़ते हुए सीधे सोन नदी में जा गिरी.
हादसे में ट्रक ड्राइवर हसनैन खान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ड्राइवरका लाइसेंस व अन्य कागजात को देखने के बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरटेक करने केदौरान ट्रक अनियंत्रितहोकर सोननदीमें जा गिरा.
