घंटों बाधित रही बिजली पानी की हुई किल्लत

विभाग ने बताया, पटना सीएलडी से ही हुई बिजली की कटौती सासाराम : जिले भर में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है. पीने के पानी के लिए लोग दिन भर तरसते रहे. व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों में दिन भर जेनेरेटर चला कर लोग अपने आवश्यक कार्य को पूरा किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 8:09 AM
विभाग ने बताया, पटना सीएलडी से ही हुई बिजली की कटौती
सासाराम : जिले भर में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी है. पीने के पानी के लिए लोग दिन भर तरसते रहे. व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों में दिन भर जेनेरेटर चला कर लोग अपने आवश्यक कार्य को पूरा किया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर 12 बजे से ही जिले भर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गयी है.
इसके कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दिन भर जेनेरेटर चलते रहे. जिन घरों में चापाकल नहीं है. वहां पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. बैंक कॉलोनी निवासी मुन्ना बाबा ने बताया कि कॉलोनी के अधिकतर घरों में मोटर पंप द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी है. जलापूर्ति की व्यवस्था काॅलोनी तक नहीं पहुंची है. कुछ घरों में ही चापाकल लगा है.
ऐसे में बिजली अापूर्ति से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विशेष कर बच्चे और बुजुर्ग अधिक परेशान है. गोला बाजार में आटा चक्की लाने वाले मधुकर राय कहते हैं कि आपूर्ति बाधित रहने से व्यापार पूरी तरह ठप पड़ गया है. इस संदर्भ में कार्यपालक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने बताया कि विद्युत कटौती पटना सीएलडी से ही है. यहां से कुछ नहीं किया जा सकता है. शाम 6-30 बजे तक आपूर्ति हो जायेगी. गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह से बिजली में कटौती होने के कारण लोग गरमी और पेयजल की समस्या से दो चार हो रहे हैं.