आतिशबाजी से किसान की कमाई राख

अकोढ़ीगोला (रोहतास) : क्षेत्र के बंधपा गांव में बरात में आतिशबाजी से खलिहान में रखे तीन बीघे के गेहूं के बोझे जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सीताराम सिंह के घर बरात आयी थी. दरवाजा लगाने के दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी समीप के खलिहान में जा गिरी. खलिहान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 7:26 AM
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : क्षेत्र के बंधपा गांव में बरात में आतिशबाजी से खलिहान में रखे तीन बीघे के गेहूं के बोझे जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सीताराम सिंह के घर बरात आयी थी. दरवाजा लगाने के दौरान आतिशबाजी से निकली चिंगारी समीप के खलिहान में जा गिरी.
खलिहान में रखे गेहूं के बोझे धू-धू कर जलने लगे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, असफल रहे. खलिहान में रखा हुआ तीनों बिगहा का गेहूं जल कर राख हो गया. गेहूं किसान ईदन अंसारी, जयराम पासी व हिर्दया यादव का बताया जाता है.
ग्रामीणों के अनुसार ये किसान बटाइदारी पर खेत लेकर खेती करते थे, जिनकी पूंजी सहित कमाई जल कर राख हो गया. सीओ विकास कुमार ने बताया कि फसल नुकसान की किसानों की मुआवजा के लिए नुकसान की जांच कर जिला में रिपोर्ट भेजी जायेगी.