ट्रेन से गिर कर युवक की मौत

सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पोल संख्या 563/22 के समीप डाउन लाइन पर ट्रेन से गिर कर एक युवक की बुधवार की अहले सुबह मौत हो गयी. ... शव को जीआरपी सासाराम की पुलिस ने उठा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 5:00 AM

सासाराम (ग्रामीण) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पोल संख्या 563/22 के समीप डाउन लाइन पर ट्रेन से गिर कर एक युवक की बुधवार की अहले सुबह मौत हो गयी.

शव को जीआरपी सासाराम की पुलिस ने उठा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक सिकंदर बिंद गया के जगदीशपुर गांव का निवासी बताया गया है, जो करवंदिया के एक ईंट भट्ठे पर कार्य करता था.

वह बुधवार को गया से वापस काम पर लौट रहा था कि इसी क्रम में वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दी.