खायेंगे, पीयेंगे झूमेंगे और क्या..

नये वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग... सासाराम (नगर) : वर्ष 2013 को अलविदा व नये साल 2014 के स्वागत की तैयारी में जिलेवासी मशगूल हैं. हर्षोल्लास व उमंग में नये साल को मनाने के लिए बच्चे, बूढ़े व नौजवानों ने अपने अपने ढंग से तैयारी शुरू कर दी है. नये साल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:37 AM

नये वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग

सासाराम (नगर) : वर्ष 2013 को अलविदा व नये साल 2014 के स्वागत की तैयारी में जिलेवासी मशगूल हैं. हर्षोल्लास व उमंग में नये साल को मनाने के लिए बच्चे, बूढ़े व नौजवानों ने अपने अपने ढंग से तैयारी शुरू कर दी है. नये साल को लेकर विशेष कर युवक-युवतियों में काफी उमंग है.

लोग चिकेन व शराब की दुकानों पर सोमवार को अग्रिम बुकिंग करा चुके हैं. जिले की पिकनिक स्थलों पर एक जनवरी के जश्न का नजारा देखने को मिलेगा. कहीं पर लिटी चोखा की धूम तो कहीं छक कर शराब के दौर चलेंगे. लोगों की तैयारी भी पिछले वर्तमान साल की तरह है.

बहरहाल लोग खायेंगे, पीयेंगे, झूमेंगे व मस्ती करेंगे. युवा वर्ग अपने दोस्तों को नये साल का स्वागत मोबाइल से एसएमएस भेज कर हीं करेंगे.

आज कई जगह होंगे कार्यक्रम

वर्ष 2013 को अलविदा करने के लिए शहर के कई होटलों, प्रतिष्ठानों व शिक्षण संस्थानों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रमुख होटलों में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की अग्रिम बुकिंग आयोजकों ने पूरी कर ली है.

एसएमएस की मांग

कभी ग्रिटिंग्स कार्ड व पोस्ट कार्ड के माध्यम से नये साल की बधाई दी जाती थी. लेकिन, बदलते जमाने ने संदेश के इन दोनों माध्यमों का बाजार बंद कर दिया. इनके स्थान पर मोबाइल व क्विक मैसेज काम कर रहा है.