मुकदमा वापस नहीं लेने पर दी धमकी

सासाराम (ग्रामीण) : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा निवासी बलिस्टर रजक को न्यायालय में लंबित मामला वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है.... वह इससे संबंधित आवेदन एसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि रमिता बिंद, केशो बिंद, उपेंद्र बिंद, रामनमी बिंद ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 5:27 AM

सासाराम (ग्रामीण) : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा निवासी बलिस्टर रजक को न्यायालय में लंबित मामला वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिली है.

वह इससे संबंधित आवेदन एसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि रमिता बिंद, केशो बिंद, उपेंद्र बिंद, रामनमी बिंद ने उन्हें धमकी दी है.