टूट रहीं सड़कें, प्रशासन सुस्त

डेहरी ऑन सोन : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र की सड़कों पर बेधड़क ओवरलोडेड वाहन दौड़ रहे हैं. ओवरलोडिंग से सड़कें समय से पहले ही टूट रही हैं. ओवरलोडेड वाहनों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण चालक व मालिक खुलेआम नियम-कानून तोड़ रहे हैं. रात को छोड़ दें, दिन में भी क्षमता से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:46 AM
डेहरी ऑन सोन : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र की सड़कों पर बेधड़क ओवरलोडेड वाहन दौड़ रहे हैं. ओवरलोडिंग से सड़कें समय से पहले ही टूट रही हैं. ओवरलोडेड वाहनों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण चालक व मालिक खुलेआम नियम-कानून तोड़ रहे हैं.
रात को छोड़ दें, दिन में भी क्षमता से अधिक बालू, गिट्टी कोयला व अन्य सामान लदे ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहन सड़कों पर आते-जाते देखें जा सकते हैं. फोरलेन (एनएच-टू), स्टेट हाइवे व अन्य सड़कें ओवरलोडेड वाहनों से टूट रही हैं, जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है.
जिन अधिकारियों को ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ने या कानून तोड़नेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी मिली है, वे कान में तेल डाले कर सोये हुए हैं. लोगों में चर्चा है कि एक रैकेट द्वारा सुनियोजित तरीके से ओवरलोडेड व अवैध सामान लदे वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है. इसके लिये एक मोटी रकम चिह्नित जगहों पर पहुंचायी जाती है. प्रशासनिक महकमा सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना बैठा है. हालांकि, अनुमंडल पुलिस-प्रशासन की मानें, तो समय-समय पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाता है.
ओवरलोड से एनएच-टू में आयी दरार : सूत्रों के अनुसार, ओवरलोडेड वाहनों का सबसे अधिक परिचालन फोरलेन (एनएच-टू) पर होता है. इससे सबसे मजबूत सड़कों की श्रेणी में आनेवाला फोर लेन भी ओवरलोड की मार को नहीं झेल पा रहा है और उसमें भी कई जगहों पर दरारें आ गयी हैं.
सबसे बुरी स्थिति में एनएच-टू (सी) की है. यह सड़क तिलौथू से बंजारी के बीच पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. छोटे वाहनों की कौन कहे इस सड़क पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. कमोवेश यही स्थिति डेहरी से नासरीगंज, राजपुर व सासाराम आदि जगहों को जानेवाली सड़कों की है.