तैयारी पूरी, सब्जी प्रदर्शनी आज

सासाराम (सदर) : मकर संक्रांति पर शहर के भारतीगंज, करपुरवा में आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति द्वारा 14 जनवरी गुरुवार को सब्जी, फल-फूल प्रदर्शनी सह किसान मेला लगाया जाता है. इसकी सारी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है.... यह प्रदर्शनी रह साल 14 जनवरी को आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार के प्रांगण में लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:54 AM

सासाराम (सदर) : मकर संक्रांति पर शहर के भारतीगंज, करपुरवा में आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति द्वारा 14 जनवरी गुरुवार को सब्जी, फल-फूल प्रदर्शनी सह किसान मेला लगाया जाता है. इसकी सारी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है.

यह प्रदर्शनी रह साल 14 जनवरी को आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार के प्रांगण में लगाया जाते हैं. इसमें सब्जी व फल-फूल आदि प्रदर्शित किये जाते हैं. समिति द्वारा अच्छी सब्जी उत्पादन के लिए किसानों को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया जाता है. समिति के सचिव जगरोपन सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रशासनिक अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक की उपस्थिति में गोभी, आलू, बैगन, मूली, गाजर व कदू आदि सब्जी सहित फल व फूलों की प्रदर्शनी लगायी जाती है. इसमें कमेटी व कृषि वैज्ञानिक अच्छे उत्पादन करनेवाले किसानों का चयन करते हैं.

चयनित किसानों को हर साल समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सबसे अधिक वजन का गोभी उत्पादन करने वाले किसान का चयन किया गया था, जिसे पुरस्कृत किया गया था. सब्जी प्रदर्शनी में एक से बढ़ कर एक सब्जी, फल व फूल प्रदर्शित किये जाते हैं.