ऑटो चालक हड़ताल पर लोगों को हुई परेशानी

सासाराम (ग्रामीण) : शहर में गुरुवार को ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. किराये में बढ़ोतरी, स्थायी स्टैंड बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ऑटो चालकों ने ऑटो बंद रखा. इस वजह से यात्रियों व परीक्षार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीए पार्ट थर्ड की परीक्षार्थी अपने सेंटरों पर पहुंचने के लिये काफी बेचैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 3:24 AM

सासाराम (ग्रामीण) : शहर में गुरुवार को ऑटो चालक हड़ताल पर रहे. किराये में बढ़ोतरी, स्थायी स्टैंड बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ऑटो चालकों ने ऑटो बंद रखा. इस वजह से यात्रियों परीक्षार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीए पार्ट थर्ड की परीक्षार्थी अपने सेंटरों पर पहुंचने के लिये काफी बेचैन देखे गये.

आननफानन में उन्होंने अपने दोस्त रिश्तेदारों को फोन कर गाड़ी मंगायी रिक्शा का सहारा ले परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. ऑटो वालों के हड़ताल के कारण गुरुवार को शहर की सड़कें खाली दिखायी दी.

निजी सवारी से यात्रा करने वाले लोग ऐसा देख कह रहे थे कि प्रति दिन हड़ताल ही पर रहे तो अच्छा रहे. पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला, गोरक्षणी,कचहरी सहित अन्य मार्गो पर जाम नहीं दिखा.