मालगाड़ी की 23 बोगियां हुईं बेपटरी

शिवसागर : कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए हादसे के बाद रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के दौरान ओएच इलेक्ट्रिक (बिजली) सप्लाइ कम मिलने से 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:01 AM
शिवसागर : कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए हादसे के बाद रेललाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के दौरान ओएच इलेक्ट्रिक (बिजली) सप्लाइ कम मिलने से 60 से 65 की स्पीड में चल रही ट्रेन के पहियों व पटरी के बीच का प्रेशर बढ़ गया.इससे पटरी टूट गयी. इस दौरान मालगाड़ी की 16 बोगियां इंजन के साथ आगे बढ़ गयीं और सुरक्षित रहीं.