दो बेटियों के साथ ट्रेन से कटी महिला

नोखा (रोहतास) : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने सोमवार सुबह दो बेटियों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. शिनाख्त बलुआही के राकेश कुमार की पत्नी मुनी देवी के रूप में हुई है. मां के साथ मरनेवाली बच्चियों में चार वर्ष की पीहू व तीन माह की कीहू थी. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:24 AM
नोखा (रोहतास) : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने सोमवार सुबह दो बेटियों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली.
शिनाख्त बलुआही के राकेश कुमार की पत्नी मुनी देवी के रूप में हुई है. मां के साथ मरनेवाली बच्चियों में चार वर्ष की पीहू व तीन माह की कीहू थी. पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपित पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया है.