ऑपरेशन सफल निकला शव

सासाराम (नगर) : एक सप्ताह पहले स्नान करने के दौरान मांझर कुंड में बहे सैलानी कमलेश सिंह (पड़रिया,बिक्रमगंज) के शव को निकालने में सोमवार को सफलता मिल गयी. सोमवार की सुबह एसडीओ नलिन कुमार व डीएसपी आशिष आनंद के संयुक्त नेतृत्व में शव निकालने के लिए दोबारा अभियान शुरू हुआ.... इसमें सीओ शशिभूषण, दरिगांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 2:28 AM

सासाराम (नगर) : एक सप्ताह पहले स्नान करने के दौरान मांझर कुंड में बहे सैलानी कमलेश सिंह (पड़रिया,बिक्रमगंज) के शव को निकालने में सोमवार को सफलता मिल गयी. सोमवार की सुबह एसडीओ नलिन कुमार डीएसपी आशिष आनंद के संयुक्त नेतृत्व में शव निकालने के लिए दोबारा अभियान शुरू हुआ.

इसमें सीओ शशिभूषण, दरिगांव के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार के अलावा काफी संख्या में सुरक्षा बल, मृतक के परिजन स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभायी. एसडीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा.