टेन प्लस टू फिल्म की हुई शूटिंग

कोईलवऱ : नगर पंचायत कोईलवर के चर्चित बंगले पर मुंबई से आये कलाकारों के शूटिंग देखने पहुंचे लोग़ हिंदी फीचर फिल्म टेन प्लस टू की शूटिंग अफताब अशरफ के चर्चित बंगले पर फिल्माया गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी़ फिल्म के निर्माता रामानंद सिंह व एलबी शास्त्री ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:19 AM
कोईलवऱ : नगर पंचायत कोईलवर के चर्चित बंगले पर मुंबई से आये कलाकारों के शूटिंग देखने पहुंचे लोग़ हिंदी फीचर फिल्म टेन प्लस टू की शूटिंग अफताब अशरफ के चर्चित बंगले पर फिल्माया गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी़
फिल्म के निर्माता रामानंद सिंह व एलबी शास्त्री ने बताया कि फीचर फिल्म की शूटिंग मुंबई, कोईलवर, बिहटा व उदवंतनगर समेत अन्य स्थानों पर फिल्माया जायेगा, जिसमें मेहमान कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है़ फिल्म की कहानी मूल रूप से आज के कॉलेज में पढ़नेवाले युवा पीढ़ी के आसपास के माहौल को दर्शाता है़
सभी वर्गो के लोगों को भरपूर मनोरंजन करेगा़ इसमें नायक की भूमिका में दिव्य नायिका पूजा व वैष्णवी, जबकि माता-पिता रामलोचन शर्मा व वंदना मिश्र निभा रहे हैं़ मालूम हो कि चर्चित बंगले में दे द पिरितिया उधार, माई तोहरे खातिर, बीए पास बहुरिया, सांची पिरितिया हमार समेत दर्जनों भोजपुरी फिल्म व एलबम का दृष्य फिल्माया गया है़