घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या

सासाराम (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के लखनुसराय मुहल्ले के अशोक कुमार चौरसिया के बेटे 22 वर्षीय सूरज कुमार ने पारिवारिक विवाद के कारण सोमवार को जहर खाकर जान दे दी. हुआ यूं कि रविवार को पत्नी से उसका झगड़ा हुआ. उसने पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद वह घर से चला गया.... नशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:50 AM

सासाराम (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के लखनुसराय मुहल्ले के अशोक कुमार चौरसिया के बेटे 22 वर्षीय सूरज कुमार ने पारिवारिक विवाद के कारण सोमवार को जहर खाकर जान दे दी. हुआ यूं कि रविवार को पत्नी से उसका झगड़ा हुआ. उसने पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद वह घर से चला गया.

नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे बेचैन देख कर उसका सिर धोया व बाद सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान ही उसे अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया व शव को पोस्टमार्टम का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मृतक कचहरी के पास सत्तू का व्यवसाय करता था, जो घर खाना खाने गया था.