कई मामलों में वांछित मुन्ना गुप्ता गिरफ्तार

सासाराम (नगर) : डालमियानगर में छात्र की मौत के बाद तोड़-फोड़ व आगजनी के मामले में आरोपित कुख्यात अपराधी मुन्ना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि दो माह पहले डालमियानगर में छात्र की मौत के बाद हुई तोड़ फोड़ व आगजनी के मामले में मुन्ना गुप्ता को पुलिस ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:51 AM
सासाराम (नगर) : डालमियानगर में छात्र की मौत के बाद तोड़-फोड़ व आगजनी के मामले में आरोपित कुख्यात अपराधी मुन्ना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि दो माह पहले डालमियानगर में छात्र की मौत के बाद हुई तोड़ फोड़ व आगजनी के मामले में मुन्ना गुप्ता को पुलिस ने बुधवार की रात बसती मोड़ पर गिरफ्तार करने गयी थी.
पुलिस को देखते ही मुन्ना गोली चलाने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उससे एक कट्टा, सात गोलियां व तीन खोखे बरामद किये गये.
डीएसपी ने बताया कि मुन्ना पर पहले से लूट व डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी कई मामलों में तलाश थी. नक्सलियों से सांठ-गांठ के आरोप में वह जेल भी जा चुका है. उसका आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वह दलित सद्भावना मोरचा का महासचिव है.