अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकला किशोर

चेनारी(रोहतास): कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गांव से अगवा किये गये 16 वर्षीय रंजन कुमार दिलेरी दिखाते हुए अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल (सासाराम) थाना क्षेत्र के महद्दीगंज का रहनेवाला किशोर गुरुवार की शाम नसेज गांव के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था. ... इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 8:59 AM

चेनारी(रोहतास): कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गांव से अगवा किये गये 16 वर्षीय रंजन कुमार दिलेरी दिखाते हुए अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल (सासाराम) थाना क्षेत्र के महद्दीगंज का रहनेवाला किशोर गुरुवार की शाम नसेज गांव के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था.

इस दौरान इंडिगो सवार कुछ लोगों ने उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया. जैसे ही खुर्माबाद के पास अपहर्ता पहुंचे और गाड़ी को वापस ले जाने के लिए पीछे की ओर मोड़ने लगे.

इस दौरान अचानक एक ट्रक आ गया, जिससे अपराधियों की गाड़ी कुछ समय तक सड़क पर ही रुक गयी. इसका फायदा उठा कर किशोर ने कार का गेट खोल कर चिल्लाते हुए गांव में भाग गया. घटना की जानकारी लेन के बाद उसे घर तक पहुंचाया.