नप प्रशासन के खिलाफ व सफाईकर्मियों के समर्थन में वार्ड पार्षदों ने किया प्रदर्शन

सासाराम सदर : शहर में सफाई व्यवस्था चमरा गयी है. जगह-जगह कूंडे का अंबार लगा है. इसका जिम्मेदार नप प्रशासन है. क्योंकि, पूरे बिहार में सफाई का कार्य चालू है, लेकिन, सासाराम में सफाईकर्मियों की हड़ताल अब तक नहीं टूटी है. इसके कारण शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. नगर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2020 1:09 AM

सासाराम सदर : शहर में सफाई व्यवस्था चमरा गयी है. जगह-जगह कूंडे का अंबार लगा है. इसका जिम्मेदार नप प्रशासन है. क्योंकि, पूरे बिहार में सफाई का कार्य चालू है, लेकिन, सासाराम में सफाईकर्मियों की हड़ताल अब तक नहीं टूटी है. इसके कारण शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. नगर पर्षद के तानाशाह रवैये के कारण सफाईकर्मियों के साथ-साथ शहरवासी भी भुगत रहे हैं, लोग कूड़े के ढेर के बीच रहने को मजबूर हैं.

उक्त बातें वार्ड 34 की पार्षद सुकांति देवी ने गुरुवार को नगर पर्षद के मुख्य गेट के समक्ष चमरायी सफाई व्यवस्था के विरुद्ध आयोजित धरना-प्रदर्शन में कहीं. उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था दयनीय होने की जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी, नप सभापति व उपसभापति को बतायी.
उन्होंने कहा कि बार-बार समझौता कर सफाईकर्मियों की मांग के साथ धोखा दिया जाता है. इस कारण सफाईकर्मी अब इन नप प्रशासन से विश्वास खो दिये हैं, लेकिन मामला जो भी हो, शहर में सफाई होनी चाहिए. सफाईकर्मियों के पीएफ, मेडिकल जांच, वर्दी, सुरक्षा उपकरण आदि मांगों पर विचार कर अविलंब संपूर्ण सफाई शुरू कराये.
क्या कहती हैं अधिकारी
दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों को एक फरवरी से हटा दिया था. फिर तीन फरवरी को सरकार लोकायुक्त के आदेश को निरस्त कर दैनिक सफाई कर्मियों की सेवा 31 मार्च तक बढ़ा दी है. इसके बावजूद सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटे. उनकी मांग को लेकर विभाग में अग्रेतर प्रस्ताव रखी जा रही है. फिलहाल, शहर की सफाई व्यवस्था नियमित व आउटसोर्सिंग के माध्यम से करायी जा रही है.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, सासाराम
ये पार्षद रहे धरने में शामिल
शहर में दयनीय सफाई व्यवस्था के विरुद्ध आयोजित धरना-प्रदर्शन में वार्ड 30 के पार्षद गुलशन अफरोज, वार्ड चार के पार्षद राहुल राज, वार्ड 19 की पार्षद सविता देवी, वार्ड 34 के पूर्व पार्षद अतेंद्र कुमार सिंह, वार्ड 26 के पार्षद फरहत खानम, वार्ड 12 के पार्षद विकास कुमार, विमल कुमार सिंह, उदय कुमार, गुड्डू सिंह, संकेत कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा, देव कुमार तिवारी,राधा प्रसाद, जलील खां, दशरथ राम,मो कलमदार, उपेंद्र नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, मो पीर आलम, मो खुसैद आलम, मदनमोहन चौबे, सुशील कुमार, राजनारायण पांडेय, रामचंद्र सिंह, सुधीर कुमार सिंह आदि शामिल होकर सफाई व्यवस्था सहित नप की लापरवाही व अनियमितता उजागर करते हुए अपनी-अपनी बातें रखीं.
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लहेरी के पास हुआ हादसा पत्नी घायल
तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था दंपती

Next Article

Exit mobile version