सुजानपुर में हुआ सेविका सहायिका का चयन

इंद्रपुरी : बाल विकास परियोजना ड़ेहरी ग्रामीण के तहत सोमवार को भैसहां पंचायत के प्राथमिक विधालय सुजानपुर के समीप आम सभा कराकर वार्ड संख्या 16 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 के सेविका सहायिका का चयन किया गया. ग्रामीण जनप्रतिनिधि व महिला पर्यवेक्षिका सदस्य सचिव के उपस्थिति में सेविका के पद पर रिंकी देवी व सहायिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 2:13 AM

इंद्रपुरी : बाल विकास परियोजना ड़ेहरी ग्रामीण के तहत सोमवार को भैसहां पंचायत के प्राथमिक विधालय सुजानपुर के समीप आम सभा कराकर वार्ड संख्या 16 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 के सेविका सहायिका का चयन किया गया. ग्रामीण जनप्रतिनिधि व महिला पर्यवेक्षिका सदस्य सचिव के उपस्थिति में सेविका के पद पर रिंकी देवी व सहायिका के पद पर आरती देवी को चयन किया गया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सदस्य शोभा रानी, पंच शिवशंकर दूबे, वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, सुनील सिंह व विशाल सिंह आदि मौजूद थे.