स्टेशन को चकाचक करने की कवायद तेज

प्रशासनिक भवन का कार्य जोर-शोर से... सासाराम (नगर) : ‘आमदनी के साथ विकास’ रेलवे की पहल का असर अब स्थानीय स्टेशन पर दिखने लगा है. वर्ष 2009-2010 में आदर्श की श्रेणी में शामिल में, स्टेशन को शामिल होने के बाद हर दिन यहां यात्री सुविधा के क्षेत्र में कोई न कोई काम हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 5:22 AM

प्रशासनिक भवन का कार्य जोर-शोर से

सासाराम (नगर) : ‘आमदनी के साथ विकास’ रेलवे की पहल का असर अब स्थानीय स्टेशन पर दिखने लगा है. वर्ष 2009-2010 में आदर्श की श्रेणी में शामिल में, स्टेशन को शामिल होने के बाद हर दिन यहां यात्री सुविधा के क्षेत्र में कोई न कोई काम हो रहा है. बीते वित्तीय वर्ष में यात्री किराये से लगभग 20 करोड़ की राजस्व देने वाले इस स्टेशन को चकाचक करने का काम निर्बाध गति से जारी है. एक तरफ से अत्याधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से लैस स्टेशन के प्रशासनिक भवन का कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं.